किशनगंज : नगर परिषद द्वारा गांधी चौक में चलाया गया स्वच्छता अभियान
“एक दिन, एक घंटा, एक साथ” के तहत हुआ श्रमदान, छठ पूजा तक चलेगा कार्यक्रम

किशनगंज,25सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार के निर्देशानुसार नगर परिषद किशनगंज द्वारा शहर के गांधी चौक में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम अंतर्गत एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, उपाध्यक्ष निखत कलीम, स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज, सिटी मैनेजर मनोज भारती, कई वार्ड पार्षद एवं नगर परिषद के कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
गांधी चौक से शुरू हुआ सफाई अभियान
अभियान की शुरुआत गांधी चौक से हुई, जो भगत टोली रोड, सौदागर पट्टी रोड, फल चौक, नेमचंद रोड होते हुए पुनः गांधी चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने हाथों में झाड़ू लेकर साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि यह स्वच्छता अभियान आस्था के महापर्व छठ पूजा तक लगातार चलेगा। इसका उद्देश्य जनभागीदारी से स्वच्छता को आंदोलन का रूप देना है।
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि “सफाई के बिना मानव जीवन के संस्कार की परिकल्पना नहीं की जा सकती। स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य का आधार है, बल्कि यह समाज के समग्र विकास की दिशा में पहला कदम भी है।” उन्होंने श्रमदान के माध्यम से आमजन को जागरूक करने की अपील की।
जागरूकता का संदेश
स्वच्छता अभियान के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि हर व्यक्ति को अपने आस-पास की स्वच्छता के लिए ज़िम्मेदार बनना चाहिए। अभियान में भाग लेने वालों ने स्वेच्छा से श्रमदान कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया।
नगर परिषद द्वारा बताया गया कि “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम छठ महापर्व तक विभिन्न वार्डों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ें और स्वच्छ किशनगंज का निर्माण सुनिश्चित किया जा सके।