प्रमुख खबरें

सीपीआई 5 सितंबर को मनायेगी महंगाई विरोध दिवस।..

कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को पटना में हुई। बैठक में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत पांच सितंबर को पूरे बिहार में महंगाई के खिलाफ विरोध दिवस मनाने, केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सितंबर महीने में बिहार के सभी समाहरणालय पर जुझारू प्रदर्शन करने और बिहार में भाकपा के स्थापना के 85 वां स्थापना दिवस समारोह 20-21 अक्टूबर को लखीसराय में मनाने का फैसला लिया गया।

भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की कॉरपोरेटपक्षी एवं जनविरोधी नीतियों के चलते देशवासी अभूतपूर्व महंगाई की मार झेल रहे हैं, खाद्य सुरक्षा कानून और राशन कार्ड के साथ मनमाने तरीके से छेड़छाड़ की जा रही है। इसी पृष्ठभूमि में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 1 से 07 सितंबर तक राष्ट्रव्यापी महंगाई विरोधी सप्ताह के तहत विविध प्रकार की प्रतिरोध कार्रवाइयाँ आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसी अभियान के तहत पार्टी की बिहार राज्य परिषद ने 05 सितंबर 2024 को पार्टी की सभी इकाइयों, प्रखंड एवं जिला परिषदों की ओर से प्रतिरोध दिवस मनाने और मोदी सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम गाँवों से शहरों तक करने का निर्णय लिया है। सभी पार्टी इकाइयों को अपने-अपने स्तर पर इस राष्ट्रव्यापी अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है।बैठक की अध्यक्षता का॰ ओम प्रकाश नारायण कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!