राजनीति

भाकपा ने किसानों और मजदूरों के महापड़ाव का किया समर्थन।..

कुणाल कुमार:-25 नवम्बर 2023, पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय श्रमिक संगठन के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत कल 26 नवम्बर से 28 नवम्बर तक 72 घंटे का पटना में आयोजित महापड़ाव का समर्थन किया है। भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बयान जारी कर कहा कि किसानों के साथ केन्द्र सरकार की वादा खिलाफी तथा किसानों के लंबित एवं ज्वलंत मांगों एवं ट्रेड यूनियन के 21 सूत्री मांगों को लेकर यह महापड़ाव आयोजित की गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी लेकिन किसानों की आमदनी तो दोगुनी नहीं हीं हो पाई, परंतु कृषि की लागत बढ़ गई।
उन्होंने केन्द्र सरकार से किसानों के उपज का समर्थन मूल्य देने की गारंटी तथा सस्ते दरों पर किसानों को खाद बीज और कीटनाशक दवा उपलब्ध कराने की मांग करते हुए मोदी सरकार द्वारा कारपोरेट लूट को बेरोकटोक जारी रखने और देश के ऊपर थोपे जा रहे विघटनकारी सांप्रदायिक नीतियों और मोदी राज द्वारा पैदा की गई चरम महंगाई, बेकारी के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग में 72 घंटे का दिन-रात लगातार किसानों के लंबित एवं ज्वलंत सवालों तथा टेªड यूनियन के 21 सूत्री मांगों को लेकर किसानों-मजदूरों के महापड़ाव, को पार्टी की ओर से समर्थन व्यक्त की और अधिक से अधिक किसान मजदूरों को महापड़ाव में भाग लेने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button