भाकपा ने कॉमरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर जताया शोक।…
कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिवमंडल ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सीपीएम के पोलितब्यूरो सदस्य कॉमरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कॉमरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा की वह एक आदर्श और यथार्थवादी कम्युनिस्ट थे। अपने मुख्यमंत्रित्व काल में भी उन्होंने इसकी अमीट छाप छोड़ी। वह गरीब पक्षी, सांप्रदायिक सद्भाव के मसीहा, विकास के प्रतीक के रूप में सदा याद किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान राजनीतिक दौर में जब देश को उनकी सर्वाधिक जरूरत थी, वह हमारे बीच नहीं रहे। कॉमरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन से माकपा ही नहीं बल्कि वामपंथी आंदोलन को गहरा धक्का लगा है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।