ठाकुरगंज : तीन वर्षो से टूटा है पुल नहीं हो रहा है निर्माण : ग्रामीण
ग्रामीणों ने अपने निजी सहयोग से बांस की सामग्री से टुटे हुए पुल के ऊपर से चचरी पुल का निर्माण कर आवागमन को बहाल करवाया है

किशनगंज, 28 जून (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा के समीप बंदरझूला पंचायत के भेर्रानी वार्ड नंबर 07 में वर्षो पहले बना पुलिया टूट गई है जिसके कारण मुख्य बाजार और मुख्य सड़क से कही संपर्क टूट न जाए इसको लेकर ग्रामीणों ने अपने निजी सहयोग से बांस की सामग्री से टुटे हुए पुल के ऊपर से चचरी पुल का निर्माण कर आवागमन को बहाल करवाया है। स्थानीय ग्रामीण महबूब आलम और प्रधान शिक्षक मो. सलाउद्दीन सहित अन्य का कहना है कि तकरीबन तीन वर्षों से पुलिया टूटकर ध्वस्त हो गई है और इसी तरह चचरी पुल के सहारे आवागमन करवाया किया जा रहा है जो की कभी भी दुर्घटना हो सकती है। कई बार तो चचरी पुल में मोटरसाईकिल चलाते समय फंस जाती है और कई बार बाइक लेकर गिरने जैसी नौबत भी आ जाती है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार लोगों से जल्द से जल्द नए पुल निर्माण के मांग की हैं।