किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज : एसपी के निर्देश पर चला परामर्श केंद्र, दो परिवारों में लौटी खुशियां
परामर्श केंद्र में गूंजी सुलह की घंटी, दो विवादों का हुआ निपटारा

किशनगंज,11अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, महिला थाना परिसर में शनिवार को पुलिस परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। केंद्र में कुल चार आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से दो मामलों का निपटारा आपसी सहमति से मौके पर ही कर लिया गया, जबकि शेष मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई।
एसपी सागर कुमार के निर्देश पर लगाए गए इस परामर्श केंद्र में छोटे-मोटे घरेलू विवादों एवं पारिवारिक हिंसा के मामलों के समाधान के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से फरियादी पहुंचे थे।
महिला थानाध्यक्ष सह संयोजिका सुनीता कुमारी एवं परामर्श केंद्र के सदस्यों की उपस्थिति में दोनों पक्षों की बात सुनी गई और आपसी समझौते के आधार पर सुलह कराने का प्रयास किया गया।