अपराध

मोबाइल दुकानदार गोलीकांड का अभियुक्त कुर्की शुरू होते ही, ब्रजेश कुमार उर्फ फून्नू ने किया सरेंडर

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।सिकरहटा थाना क्षेत्र के चर्चित मोबाईल दुकानदार विनय कुमार शर्मा गोली कांड मामले में अभियुक्त व्रजेश कुमार उर्फ फून्नू के घर मंगलवार को सिकरहटा थाना की पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू करते हि ब्रजेश कुमार उर्फ फून्नू ने सिकरहटा थाना के समक्ष जाकर सरेंडर कर दिया।ब्रजेश कुमार उर्फ फून्नू को गिरफ्तार करने के बाद सिकरहटा थाना की पुलिस ने कुर्की की कारवाई रोक दी ।आपको बता दे कि गोली कांड 18 अगस्त को छुई थी।

सिकरहटा थाना क्षेत्र के चकिया गाँव में 18 अगस्त को रात्री आठ बजे के आसपास मोबाईल मैकेनिक विनय कुमार शर्मा को मोबाईल बनाने की मजदूरी को लेकर ब्रजेश कुमार उर्फ पून्नू व राकेश कुमार द्वारा गोली मार हत्या करने का प्रयास किया गया था।परन्तु सिकरहटा थाना की पुलिस कि सक्रियता से तुरन्त ईलाज होने के कारण मोबाईल दुकानदार विनय कुमार शर्मा की जान बच गई थी।जिस मामले में सिकरहटा थाना की पुलिस ने दिस्मबर माह में राकेश कुमार को फरारी के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।लेकिन ब्रजेश गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था।इस मामलें में न्यायलय द्वारा कुर्की वारट जारी किया गया था।आज सुबह कुर्की करने पहुंची सिकरहटा थाना के समक्ष ब्रजेश उर्फ फुन्नू ने कुर्की के डर से आत्म समर्पण कर दिया गया।इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की इस मामलें में वरिये पदाधिकारी के आदेशानुसार कुर्की की कारवाई रोक दि गई व,ब्रजेश कुमार उर्फ फुन्नू को न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!