किशनगंज : मिन्हाज हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मिन्हाज हत्याकांड मामले के आरोपी को सदर थाना की पुलिस ने बुधवार की शाम को गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया आरोपी मकसूद आलम फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी को कई दिनों से तलाश रही थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन अन्य आरोपी मकसूद फरार चल रहा था। एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था। जिसमे सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम में शामिल एसआई कुणाल कुमार ने पुलिस टीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पूर्व से ही लोग कर रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बहादुरगंज में धरना प्रदर्शन भी किया गया था। गौरतलब हो कि बीते वर्ष 29 सितंबर को ब्लॉक चौक के पास मिन्हाज आलम घायल अवस्था मे मिले थे। इलाज के दौरान मिन्हाज आलम की मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतक की पत्नी ने सदर थाना में आवेदन देकर छह लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया था।