किशनगंज : जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बुधवार को मिले 5 नए मरीज, जिले में कोरोना के 50 एक्टिव मरीज।

टीकाकरण के साथ साथ जांच में आयी तेजी, संक्रमण से ठीक होने का रिकवरी दर काफी बेहतर है-सिविल सर्जन
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में कुल 2 हजार 399 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें 5 नए लोग संक्रमित मिले । जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार, माह जुलाई में जिले में कुल 56 हजार 421 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें 121 नए मामले सामने आए हैं। 70 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल जिले में एक्टिव केस की संख्या 50 है। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण का लगतार बढ़ना चिंताजनक है। इसके लिये हमारा लापरवाह रवैया जिम्मेदार है। संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण के रूप में हमारे पास महत्वपूर्ण विकल्प उपलब्ध है। लेकिन अभी भी कुछ लोग पूर्ण टीकाकरण के महत्व को नजदअंदाज किये हुए हैं। इतना ही नहीं हाथों की सफाई, शारीरिक दूरी का ध्यान, भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज, मास्क का उपयोग जैसे संक्रमण से बचाव के महत्वपूर्ण उपायों के प्रति भी लोगों का लापरवाह रवैया कायम है। हमें इससे बचने की जरूरत है। पूर्ण टीकाकरण जरूरी है।
इसलिये सभी लोग निर्धारित समय पर टीके का उपयुक्त डोज लगवा लें। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया अनवरत जारी है। हर घर दस्तक अभियान के माध्यम से टीकाकर्मी लोगों के घर-घर पहुंच कर वंचितों को टीकाकृत कर रहे हैं। सभी चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है। इसी आलोक में आज जिले में टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया है जिसमे 254 साइट का गठन किया गया है, उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिये लोगों को प्रेरित करने के लिये पीएचसी स्तर पर संचालित कॉल सेंटर के माध्यम से लाभुकों से दूरभाष पर संपर्क साधा जा रहा है। जिले में अब तक 12.33 लाख लोगों ने टीका का पहला, 10.84 लाख लोगों ने दूसरा व 98 हजार 853 लोगों को बूस्टर डोज लगाया गया है। जिले में संक्रमित मरीज तो मिल रहे हैं लेकिन उससे अच्छी बात ये है कि संक्रमण से ठीक होने का रिकवरी दर काफी बेहतर है। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की कि संक्रमण का लक्षण दिखे तो जांच तुरंत कराएं और टीकाकरण से वंचित लोग टीकाकरण अवश्य कराएं।