ताजा खबर

*चुनाव के दौरान बिहार में हो सकता है कोरोना विस्फोट – केन्द्र सरकार की चेतावनी*।।…

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, 20 अक्टूबर :: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केन्द्र सरकार की वैज्ञानिकों की नेशनल सुपरमॉडल समिति ने चेतावनी दी है कि बिहार में विधान सभा चुनाव और बंगाल में दुर्गापूजा के दौरान कोरोना मरीज असामान्य रुप बढ़ सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि समिति का अनुमान है कि फरवरी में महामारी नगण्य स्तर पर पहुंच जाएगी। तब तक देश में 1.06 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके होंगे।

वहीं पटना में फिर से कोरोना का ग्राफ चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पटना में 316 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। नए संक्रमितों के मिलने के बाद ही पटना में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32610 हो गई है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि बिहार विधान सभा चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे सभी राजनीतिक दल हर जोर आजमाइश लग गये हैं, ताकि लोगों को अपनी ओर लुभा सकें। इसके लिए ताबड़-तोड़ रैलियाँ भी की जा रही है। चुनावी सभा में बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेनसिंग के लोगों का जनसैलाब उमड़ता दिखाई दे रहा है। न हीं किसी चुनावी सभा में कोरोना से जुड़ी दिशा निर्देश लको अमल करते हुए देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!