अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पिता ने अपनी बेटी की गला रेतकर कर दी हत्या, और उसका शव जलाने के लिए सुनसान जगह पहुंच चिता पर रखा था शव, पहुंच गई पुलिस…

गया 16 साल की लता कुमारी (बदला हुआ नाम) को पड़ोस के प्रवीण से प्यार हो गया।दोनों का प्रेम संबंध 6 माह चला और उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें खा ली,लेकिन गीता की शादी कहीं और तय होते ही लव स्टोरी में ट्विस्ट आ गया।लता अपने प्रेमी को छोड़ किसी और की होना नहीं चाहती थी।उसने अपने प्यार को मुकाम देने की कोशिश की,लेकिन इस लव स्टोरी का अंत पिता ने बेटी का गला रेतकर कर दिया।ये पूरा घटनाक्रम मंगलवार को सिर्फ छह घंटे में हुआ।आपको बताते चले की घटना बिहार के गया जिले के अतरी थानाक्षेत्र के चहल गांव की है।लता और प्रवीण ने घर से भागकर शादी करने का फैसला किया और सोमवार को दोनों फरार हो गए।घर वालों को जैसे ही पता चला कि बेटी प्रेमी के साथ घर से भागी है तो वे दोनों की तलाश करने लगे।घर के लोग दोनों को आसपास के गांव में खोजने लगे।इसी बीच मंगलवार उन्हें सूचना मिली की दोनों ट्रेन से दिल्ली भागने की फिराक में हैं और बेलागंज में छिपे हैं।सूचना मिलते ही लता के पिता तपेश्वर यादव अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और बेटी और उसके प्रेमी को पकड़ लिया।प्रवीण की सबने खूब पिटाई की और हाथ-पैड़ बांधकर उसे वहीं छोड़ दिया।इसके बाद वे लता लेकर अपने गांव की ओर चल दिए।प्राप्त जानकारी के अनुसार रास्ते में ही तपेश्वर ने अपनी बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी और उसका शव जलाने

के लिए सुनसान जगह पर पहुंच गया।इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की लव अफेयर के केस में एक लड़की की हत्या कर दी गई है और नदी किनारे उसका शव जलाया जा रहा है।पुलिस नदी की ओर तलाश करते हुए बढ़ रही थी तभी उसे एक जगह से सफेद धुंआ उठता दिखा।पुलिस को यकीन हो गया कि शव को जलाने की कोशिश की जा रही है।पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और चिता पर रखे गए शव को अपने कब्जे में ले लिया।शव को जलाने के लिए आग लगा दी गई थी,लेकिन संयोग से आग फैली नहीं थी।

पुलिस को आता देख शव जलाने की कोशिश कर रहे लोग फरार हो गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही है।अतरी थाना के दारोगा कृष्ण कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि लड़की की हत्या कर शव जलाया जा रहा है।इसके बाद पुलिस यहां पहुंची।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।हत्या के आरोपी की तलाश जारी है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!