भारतीय खाद्य निगम,क्षेत्रीय कार्यालय, पटना में पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन।।…….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद पटना 18 सितंबर 2020
उपभोक्ता मामले, खाद्य औऱ सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना बिहार में भारत सरकार के महत्वपूर्ण अभियान राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2020 को मनाने के क्रम में राष्ट्रीय पोषण अभियान के महत्ता एवं पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 18.09.2020 (शुक्रवार) अप. 1.30 बजे कार्यालय प्रमुख महाप्रबंधक (क्षेत्र) श्री संदीप कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में महिला एवं पुरूष अधिकारियों तथा कर्मचारियों के बीच कार्यालय परिसर में पौष्टिक व्यंजन तैयार करने के लिए एक “पाक कला प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है
इसमें कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग 20 किस्म के पौष्टिक व्यंजन बनाए जाएंगे। उप-महाप्रबंधक स्तरीय समिति के द्वारा श्रेष्ठ 3 व्यंजनों का चयन किया जायेगा जिनको पुरस्कृत भी किया जायगा ।कार्यक्रम का नाम राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहतपाक कला प्रतियोगिता का आयोजन तत्पश्चात प्रेस वार्ता कार्यक्रम स्थल भारतीय खाद्य निगम, 4था तल, एक्जीबिशन रोड़, अरूणाचल भवन, (कोजी स्वीट्स के उपर ) पटना
तिथि व समय 18.09.2020 अप. 1.30 बजे
भारत सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय पोषण अभियान को और बढ़ावा देने के लिए और लोगों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक कराने के लिए इस अभियान को और आगे ले जाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के कवरेज हेतु आपने संस्था के छायाकार एवं संवाददाताओं को भेजने का कष्ट करें ।