किशनगंजघटना/दुर्घटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज स्टेशन पर लापरवाही: लिफ्ट में फंसे दंपती और तीन बच्चे, 20 मिनट तक राहत का इंतजार

किशनगंज,08जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बड़ी लापरवाही सामने आई जब बिजली आपूर्ति बाधित होने से एक परिवार स्टेशन की लिफ्ट में फंस गया। लिफ्ट में मौजूद दंपती और उनके तीन छोटे बच्चे करीब 20 मिनट तक कैद रहे। इस दौरान न तो बैकअप जनरेटर चालू हुआ और न ही कोई इमरजेंसी रिस्पॉन्स तत्काल मिल सका।

घटना उस वक्त घटी जब परिवार लिफ्ट से प्लेटफॉर्म बदल रहा था। अचानक बिजली चली गई और जनरेटर फेल हो गया, जिससे लिफ्ट बीच में ही रुक गई। शुरुआत में परिवार ने धैर्य बनाए रखा, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और घबराहट का माहौल बन गया।

मोबाइल नेटवर्क से रिश्तेदारों को दी सूचना

दंपती ने किसी तरह लिफ्ट से ही मोबाइल नेटवर्क का उपयोग कर अपने रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद रेलवे प्रशासन को सूचना दी गई, जिससे हड़कंप मच गया। स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही इलेक्ट्रिक फोरमैन को मौके पर भेजा गया। रेलवे कर्मचारियों ने तकनीकी प्रयासों से लिफ्ट को मैनुअली खोला और परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। सौभाग्य से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

रेलवे ने दिए सुधार के संकेत

घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने लिफ्ट के AMC (एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट) से जुड़े अधिकारियों से संपर्क कर स्थिति की समीक्षा शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में लिफ्ट में ऑटोमैटिक रिलीज सिस्टम लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है, जिससे इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

यात्रियों में नाराजगी

घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में नाराजगी देखी गई। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन जैसे व्यस्त सार्वजनिक स्थलों पर लिफ्ट की नियमित जांच और बैकअप पावर सिस्टम की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। यात्रियों ने लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!