
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – वेटरन्स आउटरीच प्रोग्राम के तहत आज रांची से 124 माउंटेन ब्रिगेड की 06 जैक लाइट इन्फेंट्री की “सतत मिलाप टीम” ने पलामू जिला अंतर्गत चैनपुर ब्लॉक में पूर्व सैनिकों के समस्याओं के समाधान हेतु कैंप लगा कर उनकी विभिन्न समस्याओं का समाधान किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पलामू के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने बताया कि पूर्व सैनिकों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखने और उनके समस्याओं के समाधान हेतु भारत सरकार ने वेटरन्स आउटरीच प्रोग्राम बनाया है। इस योजना के तहत प्रांत के प्रत्येक जिला के पूर्व सैनिकों की देखभाल और उनसे संपर्क बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रांत में कार्यरत एक _ एक यूनिट को दी गई है। वर्तमान में पलामू जिला की जिम्मेवारी 124 माउंटेन ब्रिगेड के 06 जैक लाइट इन्फेंट्री को दी गई है।
आज के टीम में नायब सूबेदार विनोद कुमार शर्मा, नायब सूबेदार माशूक हुसैन, हवलदार बाबू राम और राइफल मैन अमन चौधरी कैंप लगाने हेतु पहुंचे। कैंप में पहुंच कर सम्मानित पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर रफीक अंसारी, सिपाही दशरथ विश्वकर्मा, हवलदार एस के प्रजापति और नायब सूबेदार इस्लामुद्दीन इत्यादि ने अपनी अपनी समस्याएं टीम के पास रखी।समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु टीम ने सभी के समस्याओं को नोट कर लिया और उनपर त्वरित करवाई शीघ्र ही करवाने का आश्वाशन दिया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी उत्सुकता बस टीम से मुलाकात किया। टीम के द्वारा सभी बच्चों को चॉकलेट दे कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पलामू सतत मिलाप टीम के द्वारा पूर्व सैनिकों के समस्या समाधान हेतु किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।



