किशनगंज : डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर वरीय अधिवक्ता इन्द्रदेव पासवान ने बच्चों के बीच बांटी संविधान की प्रति..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर वरीय अधिवक्ता सह पूर्व वार्ड पार्षद इन्द्रदेव पासवान ने गुरूवार को एक नई पहल की शुरूआत की। नई पहल की शुरूआत करते हुए अधिवक्ता श्री पासवान ने शहर में स्कूली बच्चों के बीच संविधान की प्रति वितरित की। जिसमे क्रेसेन स्कूल, ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों के बच्चों के बीच संविधान की प्रति वितरित की गई। वही संविधान की प्रति लेकर बच्चे भी उत्साहित थे। अधिवक्ता इन्द्रदेव पासवान ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाये जाने का उद्देश्य उनके आदर्शो पर चलना भी है। बच्चे ही कल के भविष्य हैं। इस कारण बच्चों के बीच संविधान की प्रति वितरित कर बच्चों को भी बाबा साहेब के विचारों पर चलने के लिए प्रेरित करना है। बच्चे भी भारत के संविधान के बारे में बेहतर तरीके से जान सकें।