किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

पोठिया में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, सांसद जावेद आज़ाद बोले – कार्यकर्ताओं की निष्ठा ही महागठबंधन की ताक़त

किशनगंज,14सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
किशनगंज के सांसद डॉ. जावेद आज़ाद रविवार को पोठिया प्रखंड में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन सह पूर्व विधायक कमरुल हुदा के सम्मान समारोह में शामिल हुए। यह कार्यक्रम पोठिया युवा कांग्रेस अध्यक्ष बदरुल आलम के नेतृत्व में तथा प्रखंड अध्यक्ष एनामुल हक़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद जावेद आज़ाद ने कहा, “कांग्रेस और महागठबंधन की असली ताक़त उसके जमीनी कार्यकर्ता हैं। इनकी निष्ठा और सक्रियता ही हमारी राजनीतिक ऊर्जा का आधार है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए निरंतर संघर्षशील रहें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “वे पूर्णिया हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए आ रहे हैं, यदि किशनगंज में एएमयू शाखा के निर्माण हेतु फंड दे दिए होते, तो मैं उनका आमंत्रण अस्वीकार नहीं करता। बल्कि बतौर सांसद स्वागत में उपस्थित भी रहता।”इस अवसर पर विधायक इजहारूल हुसैन, पूर्व विधायक कमरुल हुदा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, कार्यकारी अध्यक्ष सहाबुल अख्तर, युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद आज़ाद साहिल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष तब्बसुम सब्ज़र, और मीडिया प्रभारी संतोष कुमार चौधरी समेत बड़ी संख्या में महागठबंधन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक कमरुल हुदा को सम्मानित किया गया। साथ ही, कार्यकर्ताओं ने संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प भी लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!