ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
एसडीएम प़तिभा रानी का साक्षात्कार लिया गया,

रामजीवन साहु-उन्होने बहुत ही प़ेरणादायक वाक्य का प़योग कीं ,जो आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ही सम्बल देनेवाला है। उन्होने बताईं कि मैंने इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कहीं किसी कोचिंग में नहीं गयी हूँ। वहाँ जाने के बाद विद्यार्थी गुमराह हो जाते हैं। विद्यार्थी को ईमानदारी के साथ मेहनत करना चाहिए ।निर्भीक होकर परिश्रम करना चाहिए। असफलता पर कभी निराश नहीं होना चाहिए।