ब्रेकिंग न्यूज़

आरo सीo पीo सिंह जी को हार्दिक बधाई।।..

रणजीत कुमार I भाई आर 0 सी 0 पी 0 0 0 0 सिंह जी को हार्दिक बधाई देता हूँ कि उन्हें जद यू के अध्यक्ष के रूप में अत्यंत ही महत्वपूर्ण दायित्व मिला है। मैं आशा करता हूँ कि वे अपने वृहत्त प्रशासनिक अनुभवों के आधार पर अपनी पार्टी के संगठन में बहुत बढ़िया काम करते हैं

https://youtu.be/RcdgbWWCrGU

और पार्टी को मजबूत करने के लिए करेंगे। यह भी जानकारी मिली है कि उन्होंने चेतावनी भी दी है कि गड़बड़ी करने वालों के ऊपर सख्त कारवाई भी होगी। किसी भी संगठन में जो भी संगठन उपलब्ध है, उसको जरूरत पड़ने पर सख्ती भी करनी चाहिए तो खुद ही पड़ती है। किसी को कोई कठिनाई या आपत्ति भी नहीं होनी चाहिए। क्योंकि, संगठन तो अनुशासन से ही चलता है और मैं समझता हूं कि भाजपा और जद यू का जो ऐतिहासिक एनडीए गठबंधन है वह और मजबूत होगा जिससे बिहार के विकास की गति और तेज होगी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!