किशनगंज, 16 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विगत रविवार को जिला शतरंज संघ द्वारा अपनी 23वीं नि:शुल्क वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता संपन्न करवाया गया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने मंगलवार को जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में शामिल हुए लगभग 1000 खिलाड़ियों को कुल 34 विभागों में बांटकर सारे विजेताओं को इस दिन पुरस्कृत किया गया।
इन विभागों के चैंपियनों को विधान पार्षद डा० दिलीप कुमार जायसवाल सहित शहर के अन्य गणमान्य लोगों से बधाइयां मिलने की सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया की वर्ग प्ले, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, 1,2,3 से लेकर कॉलेज, मदर्स, वेटरन, गर्ल्स ओपन एवं ओपन विभागों क्रमशः अंश जैन, अरीबा, अलातमस इश्तियाक, सुजान कश्यप, दर्श जैन, अर्पिता वर्मा, सार्थक आनंद, मायरा रंजन, अथर्व राज, पीहू रीवा अग्रवाल, विवान वैद्य, लिसा साह, हार्दिक प्रकाश, धान्वी कर्मकार, सुरोनोय दास, दिव्यांशा रंजन, संयम अग्रवाल, रूपिका जैन, ऋत्विक मजूमदार, रिया गुप्ता, रूशील झा, आन्वी जैन, आयुष कुमार, सानिया परवीन, प्रतीक साहा, प्रियानी कुमारी, अनुज कुमार सिंह, तरासा कुमारी, रोहन कुमार, संपूर्णा दास, श्रीमती वर्षा दफ्तरी, मो० तारिक अनवर, श्रेया दास एवं पुन: रोहन कुमार अपने कॉलेज विभाग के साथ-साथ ओपन विभाग में भी चैंपियन बने हैं।
उन्होंने बोर्जेस डायग्नोस्टिक सेंटर व अल्ट्रासाउंड, राठौड़ ट्रेडर्स, दिल्ली पब्लिक स्कूल, टॉपलाइन, लाइटहाउस, मारवाड़ी युवा मंच, अमन ड्रीम होम प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स हैलो फ्रेंड्स, हसन ब्रदर्स, मो० कलीमुद्दीन, श्रीमती रिंकू झा, मिहिर प्रकाश एवं रूपेश कुमार झा का आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से ही यहां के शतरंज खिलाड़ियों के लिए वृहद स्तर पर इस नि:शुल्क प्रतियोगिता का आयोजन करवाना संभव हुआ।
