District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का किया गया आयोजन

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग, आत्मा, उद्यान विभाग, गव्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी

किशनगंज, 11 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में किया। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग, आत्मा, उद्यान विभाग, गव्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उर्वरक की बिक्री पर सतत् निगरानी रखी जाय। उर्वरक कालाबाजारी एवं जमाखोरी के विरूद्ध टीम गठित कर लगातार छापामारी कर कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में ससमय शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करेगें। उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निर्देशक रसायन, सहायक निर्देशक पौधा संरक्षण, सहायक निर्देशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निर्देशक (शष्य), सहायक निर्देशक (शष्य) प्रक्षेत्र किशनगंज, जिला मत्स्य पदाधिकारी, प्रभारी जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कार्यापालक अभियंता विद्युत प्रमंडल/कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!