किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

श्रावण माह की अंतिम सोमवारी पर किशनगंज में भक्ति और सेवा का संगम

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने किया जलाभिषेक, तोरणद्वार निर्माण की घोषणा

किशनगंज,04अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, श्रावण माह की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर किशनगंज स्थित भूतनाथ मंदिर परिसर भक्ति, श्रद्धा और सेवा के रंग में रंगा रहा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने विधिवत जलाभिषेक, पूजन-अर्चन और आरती कर भगवान भोलेनाथ से क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।पूजन के उपरांत डॉ. जायसवाल ने घोषणा की कि भूतनाथ मंदिर में शीघ्र ही एक भव्य तोरणद्वार (प्रवेश द्वार) का निर्माण कराया जाएगा, जिससे मंदिर की गरिमा और क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को नया स्वरूप मिलेगा।डॉ. जायसवाल भूतनाथ कांवरिया सेवा पथ पर भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने भक्तों को अपने हाथों से गन्ने का जूस पिलाया, जिससे उनकी सेवा भावना की सभी ने सराहना की। श्रद्धालुओं के बीच उनकी सादगी और आत्मीयता चर्चा का विषय रही।इस मौके पर भूतनाथ कांवरिया समिति द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया, जबकि वीर शिवाजी सेना राष्ट्रसेवी संगठन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल, नींबू पानी और शरबत शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डॉ. जायसवाल ने रिबन काटकर किया।डॉ. जायसवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि “श्रावण माह सेवा, आत्मशुद्धि और भक्ति का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है।” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, भाजपा कार्यकर्ताओं, वीर शिवाजी सेना के सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही। ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोषों से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। इस मौके पर आभाष कुमार उर्फ मिक्की साहा, राजेश गुप्ता, सुमित साहा, संजय पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!