राजनीति

जदयू सांसद देवेशचंद्र ठाकुर इस्तीफा दें।

कुणाल कुमार/भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने सीतामढ़ी से जदयू सांसद देवेशचंद्र ठाकुर के बयान की तीखी निंदा करते हुए सांसद पद से इस्तीफे देने की मांग की है। जदयू सांसद का बयान संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के आचरण के विपरीत और समाज में उन्माद पैदा करने वाला है। देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने बयान में कहा है किकुशवाहा, यादव और मुसलमान का काम नहीं करूँगा,क्योंकि इन्होंने वोट नहीं दिया। कुशवाहा समाज के लोग स्वार्थी हो गए। यह बयान घोर आपत्तिजनक है।


भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर भाजपा नेताओं को खुश करने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं। इसका बयान पूरी तरह अलोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक चुनाव जीत जाने के बाद पूरे सामाज के होते हैं और शपथ भी किसी से भेदभाव नहीं करने का लेते हैं, लेकिन लोकसभा सदस्य का शपथ लेने से पहले ही देवेशचंद्र ठाकुर ने संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था के विपरीत बयान दिया है। इसलिए देवेशचंद्र ठाकुर तत्काल प्रभाव से सांसद पद से इस्तीफा दें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!