अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रांची : राजधानी रांची में दिनदहाड़े दो जेवर व्यवसाय को गोली मारी गई, रिम्स में भर्ती..

रांची/ओमप्रकाश, राजधानी रांची में दिनदहाड़े दो भाइयों रोहित ख़िरवाल और राहुल ख़िरवाल को गोली मार दी गई।मामला लालपुर के जेवर दुकान में दो भाइयों को गोली मारने की है।सूत्रों के हवाले से पता चला कि गोली लगने से दुकान में बैठा एक ग्राहक भी घायल हो गया था। बताया गया है कि लालपुर के अमरावती काम्प्लेक्स में गोली चली है।लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पांच की संख्या में अपराधी आए थे।वे सभी मोटरसायकिल पर थे।इन सभी अपराधियों के चेहरे सीसीटीवी कैमेरे में कैद हो गए है।भागने के क्रम में जल्दबाजी में अपराधी दुकान में अपने साथ लाए हेलमेट भी छोड़ गए।पुलिस अपराधियों की तलाश में जगह जगह नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चला रही है।इन सभी अपराधियों को सीसीटीव फुटेज के आधार और कुछ पहचानकरता के आधार पर गिरफ्तार किया जाएगा।मिली जानकारी में ये बताया गया है कि लालपुर के अमरावती काम्प्लेक्स में जेवर दुकान गहना घर में दो अपराधी लूटपाट और रंगदारी मांगने के लिए हांथो में हत्यार लिए दूकान में घुसे और ज्वेलरी शॉप के मालिक से बकझक होने पर अपराधियों ने गोली चला दी।घायलों को रिम्स ले जाया गया है।दोनों का रिम्स में इलाज चल रहा है।लालपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।घटना के बाद मौके पर एसएसपी अनीश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button