किशनगंज : रूईधासा पूजा पंडाल में प्रतियोगिता आयोजित, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

किशनगंज,05अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रूईधासा पूजा पंडाल में बुधवार और गुरुवार को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजित प्रतियोगिताओं में क्विज, पेंटिंग सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल रहीं।
शुक्रवार को प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पूजा समिति द्वारा सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी और उनमें गजब का उत्साह देखने को मिला।
इसी अवसर पर पूजा समिति में विशेष योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में समिति के संरक्षक राजेश दुबे, संयोजक धनंजय जायसवाल, पीयूष प्रेम, सचिव कुंदन सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह एवं कोषाध्यक्ष सुशील झा की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।