हिलसा नगर परिषद को कमेटियों का गठन किया गया।…
सोनू कुमार/चंद्रवंशी चेतना मंच हिलसा के द्वारा आयोजित नगर स्तरीय बैठक में चंद्रवंशी चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष जीत कुमार चंद्रवंशी और प्रदेश महामंत्री जेपी चंद्रवंशी एवं पप्पू चंद्रवंशी नालंदा जिला अध्यक्ष रंजीत चंद्रवंशी संयुक्त रूप से हिलसा नगर परिषद को कमेटियों का गठन किया गया इसमें शिव कुमार चंद्रवंशी और सत्यवान चंद्रवंशी जी को महामंत्री बनाया गया वही इंद्र कुमार चंद्रवंशी को उपाध्यक्ष बनाया गया ।
कार्यक्रम के अध्यक्षता विकास कुमार चंद्रवंशी ने किया एवं इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जीत कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशियों को एक जुट रहकर अपने हक की लड़ाई के लिए कम से कदम मिलाकर के चेतना मंच के सहारे हम लोगों को चलना है और मजबूती से चंद्रवंशियों को हक की लड़ाई में सहयोग प्रदान करना है इसके अलावा विभिन्न में से वार्ड नम्बर 15 के अध्यक्ष अंशू अंशु चंद्रवंशी वार्ड नंबर 26 के राजू चंद्रवंशी वार्ड नंबर 20 से निरंजन चंद्रवंशी वार्ड नंबर 14 के निखिल चंद्रवंशी वार्ड नंबर 13 से चंदन चंद्रवंशी वार्ड उपाध्यक्ष छोटू चंद्रवंशी इस मौके पर उपस्थित थे संजय सागर चंद्रवंसी , हिलसा नगर परिषद वार्ड पार्षद पम्मी कुमारी , नीतीश कुमार चंद्रवंशी, पवन कुमार चंद्रवंशी, गणेश और अन्य लोगों उपस्थित थे।