किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज यातायात पुलिस का सराहनीय कार्य, खोया पर्स उसके मालिक को किया सुपुर्द

किशनगंज,21नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
किशनगंज यातायात पुलिस के कर्मियों ने ईमानदारी और संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए एक खोया हुआ पर्स उसके वास्तविक मालिक को सुरक्षित रूप से लौटा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डे मार्केट क्षेत्र से 20 नवम्बर 2025 की रात्रि करीब 8:45 बजे एक पर्स मिला था, जिसमें ₹10,500 नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे। पुलिस कर्मियों ने पर्स को सुरक्षित रखते हुए इसकी जांच-पड़ताल की और दस्तावेजों के आधार पर स्वामी की पहचान की।

आज 21 नवम्बर 2025 को दोपहर 3:10 बजे यह पर्स उसके स्वामी शिश्वजीत पाल, निवासी लाइन पाड़ा, वार्ड संख्या 18, किशनगंज को विधिवत सुपुर्द किया गया।

किशनगंज पुलिस का यह ईमानदार कदम न केवल जनसेवा की मिसाल है, बल्कि आम जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास और भरोसे को भी मजबूत करता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!