जमशेदपुर पुलिस की सराहनीय पहल…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : अगर आप जमशेदपुर में है और आपका मोबाइल चोरी हो गया ।या खो गया तो आप निश्चिंत रहिए मोबाइल आपके पास पहुंच जाएगा जी हां यह बात सुनने में भले ही आपको अटपटा लग रहा है। लेकिन यह 100% सच है। जमशेदपुर पुलिस की यह पहल पूरे पूर्वी सिंहभूम जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि अब तक जमशेदपुर पुलिस ने 750 मोबाइल जिन जिन लोगों का चोरी हुआ या गिर गया है उन तक पहुंचा चुका है। वैसे जमशेदपुर पुलिस कैंप लगाकर लोगों को बुलाकर उनका मोबाइल उन्हें दिया है। अब तक चार बार कैंप लग चुका है। पहली बार 80 मोबाइल लोगों को दिया गया दूसरी बार में 93 तीसरी बार में 550 और चौथे बार में 157 मोबाइल लोगों को दिया गया है। जिन जिन लोगों का मोबाइल है उनके पास अपना प्रमाण हो और अगर उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है तो उनका मोबाइल मिल जाता है। जमशेदपुर पुलिस की यह पहल सिर्फ झारखंड ही नहीं पड़ोसी राज्य बिहार , पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। जमशेदपुर के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार की यह योजना काफी कारगर सिद्ध हुई है।
वैसे मोबाइल माध्यम से पुलिस अपराधी तक भी पहुंच रही है। आपको बता दें कि आपका मोबाइल ₹100 का हो या लाख रुपए का आप निश्चिंत रहिए आपका मोबाइल आपको जरूर मिलेगा। वही जिला पुलिस कप्तान ने जिला के लोगों से निवेदन किया है कि अब आपको थाना जाने की जरूरत नहीं है। अगर आपका मोबाइल चोरी होता है या गुम हो जाता है तो जिला प्रशासन द्वारा एप लॉन्च किया गया है। ऐप का नाम है लॉस्ट मोबाइल हेल्प सर्विस, इस ऐप पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं और आपका मोबाइल कुछ दिनों में आप तक पहुंच जाएगा। हालांकि लोग थाना जाने से हिचकते थे इसको लेकर जिला पुलिस कप्तान ने इस ऐप को लॉन्च किया है।