ताजा खबर

IPSOWA द्वारा BSAP 5 कैम्पस में BSAP जवानों की पत्नियों, किशोरियों और बहनों को लक्षित करते हुए महिला स्वास्थ्य संबंधी एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/इस अभियान के माध्यम से महिलाओं को विशेष स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी दी गई और उन्हें सक्रिय रूप से स्वास्थ्य देखभाल के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, जैसे कि समय पर जांच, नियमित स्त्री रोग संबंधी परामर्श, निवारक परीक्षण और 9 से 45 वर्ष की आयु की महिलाओं को HPV वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बोन मिनरल डेंसिटी जांच एवं हीमोग्लोबिन टेस्ट भी निःशुल्क किए गए।
इस जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. निमिषा अग्रवाल (निदेशक, निरामया सेंटर फॉर वीमेन केयर एंड डायग्नोस्टिक्स) ने की।
यह कार्यक्रम श्रीमती मधुरिमा राज (अध्यक्षा, IPSOWA) के मार्गदर्शन में और एसोसिएशन की डॉक्टर सदस्यों डॉ. अर्चना गंगवार, डॉ. निधि प्रसाद, डॉ. प्रेमशीला एवं डॉ. रुबल की सक्रिय भागीदारी से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस प्रकार के कार्यक्रम IPSOWA की सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति गहरी प्रतिबद्धता और सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयास को दर्शाते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!