ताजा खबर

*CM नीतीश के गृह जिले नालंदा के हरनौत में PK की सभा में भारी भीड़, बोले – इस बार लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों का चेहरा देख कर वोट दीजिए*

 

श्रुति मिश्रा/हरनौत। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत आज एक दिवसीय दौर पर नालंदा पहुंचे। नालंदा पहुंचने पर प्रशांत किशोर ने पहले बिहारशरीफ में प्रेस वार्ता की। इसके बाद विभिन्न स्थानों बिहारशरीफ, रहुई आदि जगहों पर प्रशांत किशोर का जबरदस्त स्वागत किया गया। इसके साथ ही उन्होंने हरनौत स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों की जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। इसलिए अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। उन्होंने नालंदा की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!