किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज लोक सभा सीट पर सीएम नीतीश की पैनी नजर: बलियावी

जेडीयू नेताओ और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने मुख्यमंत्री के द्वारा बिहार में किए जा रहे हैं विकास कार्य की चर्चा की

किशनगंज, 30 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व राज्य सभा सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी गुरुवार को किशनगंज पहुंचे। जहा जेडीयू कार्यालय में जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक कोचाधामन एवं पार्टी पदाधिकारियों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर जेडीयू नेताओ और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने मुख्यमंत्री के द्वारा बिहार में किए जा रहे हैं विकास कार्य की चर्चा की। वही उन्होंने कहा की किशनगंज सीट पर मुख्यमंत्री की पैनी नजर है। उन्होंने कहा की यहां संगठन काफी मजबूत है। साथ ही कार्यालय का निर्माण होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दिया।वही कार्यकर्ताओं के द्वारा किशनगंज सीट जदयू को मिले सवाल पर कहा पहले नेता टिकट की मांग करते थे लेकिन किशनगंज की जनता खुद अपने चहेते नेता के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं उन्होंने यह भी कहा मैं किशनगंज के बुद्धिजीवी वरिष्ठ नागरिक आम जनता से अपने स्तर पर जानकारी ली। सब की राय है किशनगंज सीट जदयू को मिले। उन्होंने कहा की गठबंधन का उम्मीदवार मास्टर मुजाहिद हो यह सभी के विचार है और इस मांग से वो आलाकमान को अवगत करवायेंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ जदयू नेता पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी ने किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, अति पिछड़ा के जिलाध्यक्ष करण लाल गणेश, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष डा. अमीर मिनहाज, जिला महासचिव डा. नजीरुल इस्लाम, रियाज अहमद, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव नूर मोहम्मद, जिला प्रवक्ता कमल अंजुम, जिला सचिव तनवीर अहमद, कला एवं संस्कृति जिलाध्यक्ष अंजार आलम जिला उपाध्यक्ष मकसूद अंसारी युवा प्रखंड अध्यक्ष मुमताज आलम, नाहिद नईमी इंतखाब, आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button