किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में लंबित पेट्रोल पम्पों के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में सभी संबंधितों को अवगत कराया गया कि पेट्रोल पम्पों के अनापत्ति प्रमाण-पत्र निर्गत किये जाने हेतु सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम पोर्टल के माध्यम से व्यवस्था की गई है, जिसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी, किशनगंज को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम पोर्टल के क्रियान्वयन हेतु समय-सीमा निर्धारित है, जिसमें 03 माह के अन्दर पेट्रोल पम्प रिटेल आउट लेट खोले जाने हेतु अनापत्ति निर्गत किया जाना है। बैठक में पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल किशनगंज के कार्यपालक अभियंता के स्थान पर उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। उनके स्वयं उपस्थित नहीं रहने पर उनसे स्पष्टीकरण पृच्छा करने का निर्देश डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा दिया गया। पथ निर्माण के प्रतिनिधि को पथ प्रमंडल अररिया से संबंधित मामलों में समन्वय स्थापित कर निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।