किशनगंज : किराना और फल की होगी होम डिलीवरी:-शाहनवाज अहमद नियाजी

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया गया था।लेकिन दिनांक-13.05.2020 को राहत देने वाली खबर मिली है।अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि पूरी तरह जो किराना और दवा दुकानों को बंद कर दिया गया था उसे खोला जाएगा लेकिन सामानों कि होम डिलीवरी ही कि जाएगी साथ ही फल के दुकान भी खोले जाएंगे।मालूम हो कि दिनांक-08.05.2020 को पहला मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया था सिर्फ प्रशाशन द्वारा तय किए गए दुकानों के द्वारा आपूर्ति की जा रही थी।अनुमंडल पदाधिकारी श्री नियाजी ने बताया की बैंक पहले की तरह ही बंद रहेंगे किसी तरह का लेन देन नहीं होगा लेकिन एटीएम को खोला जाएगा।दुकान तय समय सीमा पर ही खोले जा सकेंगी, वही प्रशाशन द्वारा शहरी क्षेत्र के जिन रास्तों को सील किया गया है उसे भी खोला जाएगा ताकि लोगो को परेशानी ना हो।