ताजा खबर

मोदी-नीतीश की बेमिसाल जोड़ी के प्रति प्रदेश की जनता में जबरदस्त उत्साह – उमेश सिंह कुशवाहा

मुकेश कुमार/एनडीए की ताकत के आगे 2025 के चुनावी रण में कहीं नहीं टिकेगा विपक्ष – उमेश सिंह कुशवाहा

शुक्रवार को सुपौल एवं सहरसा जिला में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार जद (यू0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि ‘2025 में 225 – फिर से नीतीश’ के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने हेतु एनडीए के सभी कार्यकर्ताजनों को बंद मुट्ठी की तरह एकजुट रहना है और अपनी मजबूत एकता को संगठन की निचली इकाई तक बरकरार रखना है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 19 वर्षों के अपने कार्यकाल में मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हर घर में बिजली एवं शुद्ध पेयजल पहुंचाया, हर गांव में नली-गली और हर घर में शौचालय का निर्माण कराया। सड़क, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य एवं औद्योगिक विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े शोषित और वंचित व्यक्ति तक एनडीए सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार समाजिक न्याय के साथ विकास की भावना के अनुरूप दिनरात कार्य कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को अमल में लाते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में जुटे हैं। दोनों नेताओं की इस बेजोड़ और बेमिसाल जोड़ी के प्रति प्रदेश की आम जनता में जबरदस्त उत्साह है।

प्रदेश अध्यक्ष ने तमाम कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा कि झूठ फैलाकर जनता को दिग्भ्रमित और दिशाविहीन करने वाली विपक्षी ताकतों से सचेत रहना और आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें कड़ा सबक सीखना है। एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पूरे प्रदेश में जिस उत्साह और उमंग का माहौल बना है, उससे स्पष्ट होता है कि विपक्ष चुनावी रण में कहीं नहीं टिकेगा और 2025 में उनका राजनीतिक दुकान बंद होना तय है।

उक्त मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के मा0 प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डाॅ0 दिलीप जायसवाल, लोजपा (आर0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी, रालोमो के मा0 कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चैधरी, बिहार सरकार के मा0 मंत्री श्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मा0 मंत्री श्री नीरज सिंह बबलू, एनडीए प्रदेश कार्यक्रम संयोजक एवं जद(यू0) के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना श्री चंदन कुमार सिंह सहित एनडीए के कई माननीय विधायकगण एवं वरीय नेतागण उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!