ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

आज भी पक्की सड़क के इन्तजार मे है अहिले गाँव के ग्रामीण

गुड्डू कुमार सिंह- अगिआंव प्रखंड के एक ऐसा भी गाँव है जो विकास के क्षेत्र मे अभी तक पीछे है।सबका साथ सबका विकास कहावत से कोसों दूर इस गाँव मे आज भी आने जाने के लिये पक्की सडक का निर्माण नही हो सका।बतादें कि पोसवां पंचायत अंतर्गत अहिले गाँव मे अगिआँव मुख्य मार्ग से अहिले हाई स्कूल और उपस्वास्थ्य केंद्र तक आने-जाने का सही रास्ता नहीं है।कच्ची रास्ता से आना जाना ही ग्रामीणों को नसीब हो रहा है।इस कच्ची मार्ग की दशा भी फटी पेंदी की तरह है जिसमे कही-कही गढा भी है। जिससे थोड़ा भी बारिश होता है तो पानी भर जाता है और घटना की अंशका बनी रहती है साथ ही मेन रोड से अहिले हाई स्कूल तथा उपस्वास्थ्य केंद्र तक आने-जाने का आवागमन बाधित हो जाता है। बता दे की अहिले के उत्तर टोला में हाई स्कूल तथा उपस्वास्थ्य केंद्र दोनों है। जहाँ लगभग 50 घर के लोग रहते है। जब भी बारिश होता है तब उत्तर टोला से मेन रोड तक आने-जाने का रास्ता बंद हो जाता है। वही बरसात के दिनों में इस मार्ग पर पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है। आपको बता दे की ये रास्ता लगभग 1.5 किलोमीटर लंबा है। वही अहिले गाँव वार्ड नंबर 5 से वार्ड नंबर 6 में आने-जाने का भी कोई रास्ता नहीं है। खेत के आर पर से लोग आते जाते है। और वही खेत के आर पर भी नाली का पानी बहता है। जिस रास्ते से आना जाना लगा रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!