चिराग पासवान चतरा और औरंगाबाद में
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/लोजपा (रा)के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी आज शनिवार को सुबह 11 बजे झारखंड के चतरा विधानसभा के अंतर्गत चतरा कॉलेज मैदान चतरा में प्रेम सिंह समाजसेवी के लिए नव संकल्प महासभा सह विशाल मिलन समारोह को संबोधित करेंगे।तथा आगे श्री चिराग आज ही दोपहर 1ः00 बजे(शनिवार) को औरंगाबाद के चिल्हकी हाई स्कूल मैदान,अंबा में प्रख्यात समाजसेवी पंकज पासवान के लिए नव-संकल्प महासभा सह विशाल मिलन समारोह को संबोधित करेंगे।
आगे प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन तथा चिराग पासवान जी के विचारों एवं सिद्धांतों से प्रेरित होकर प्रतिदिन लोग पार्टी मे शामिल हो रहे हैं।