मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों ने किया विरोध प्रदर्शन।…
पूनम जैसवाल/पटना– नगर के शास्त्री नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के सामने लाल बाबू मार्केट स्थित मुख्य पथ में बंगलादेश देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर आचार्य बंधु-भगिनी, अभिभावक बंधु-भगिनी, पूर्व छात्र, पूर्व आचार्य बंधु-भगिनी एवं भैया -बहनों ने विशाल मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने किया। विद्यालय के भैया- बहनों, अभिभावक बंधु-भगिनी एवं आचार्य बंधु-भगिनी सहित सबों ने हाथ में श्लोगन लिखा हुआ तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया।प्रधानाचार्य ने कहा कि बंगलादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करना गलत बात है। वहां पर महिलाओं , बच्चों एवं संतों को भी प्रताड़ित किया जा रहा है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, अल्पसंख्यकों को भगाया जा रहा है, इसको लेकर विद्या भारती के आह्वान पर सरस्वती विद्या मंदिर के भैया -बहनें , आचार्य बंधु-
भगिनी,अभिभावक बंधु-भगिनी के साथ -साथ समाज के आम जन मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया ताकि देश के लोग संगठित हो सके और बंगलादेश पर दबाव बनाया जा सके। बच्चों ने अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बंद करो, बंगलादेश में शांति व्यवस्था कायम करो, भारत माता की जय आदि लिखा श्लोगन का तख्ती भी अपने – अपने हाथों में ले रखा था।इस दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ से चुप्पी तोड़ने और बंगलादेश पर विशेष कार्रवाई करने को लेकर मांग भी किया।मौके पर शिव कुमार साहू, निभा सिंह, मधु मालती कुमारी, अमृता सिन्हा, सुशील कुमार शर्मा, मनोज कुमार, धनंजय प्रसाद सिंह, अखिलेश कुमार, अमित कुमार मिश्र, आलोक कुमार, राकेश रंजन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।