किशनगंज : पीकू पब्लिक स्कूल में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
माँ के नाम पर हरियाली का तोहफा, बच्चों ने दी पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल।"

किशनगंज,20अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के सम्मान को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल के तहत पीकू पब्लिक स्कूल, ठाकुरगंज में बुधवार को “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर दर्जनों पौधे लगाए तथा बच्चों के बीच लगभग 500 पौधों (आम, अमरूद, नींबू, जामुन) का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या रोमिया राय और निदेशक मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने बच्चों को पौधे वितरित किए और उन्हें अपनी माँ के नाम पर एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने का संकल्प दिलाया।
प्राचार्या रोमिया राय ने कहा, “माँ जीवन की जननी हैं और पेड़ धरती के प्राण। माँ को सम्मान देने का सबसे सुंदर तरीका है कि हम उनके नाम पर हरियाली का उपहार दें।”
निदेशक मनीष कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “’एक पेड़ माँ के नाम’ केवल एक पहल नहीं, बल्कि भावनात्मक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का प्रतीक है। जैसे एक माँ अपने बच्चों की रक्षा करती है, वैसे ही एक पेड़ आने वाली पीढ़ियों को जीवन, हवा और छाया देता है।”
इस दौरान बच्चों ने न सिर्फ पौधे लगाए बल्कि यह संकल्प भी लिया कि वे इन पौधों की देखभाल उसी स्नेह और जिम्मेदारी से करेंगे जैसे एक माँ अपने बच्चों की करती है।
कार्यक्रम में शिक्षक रोहित कुमार, संजीदा कुमारी, शालू शर्मा, सौरभ कुमार सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद थे। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा और बच्चों में पर्यावरण के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला।