प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के बच्चे सीख रहे हैं शतरंज, ओपीएस के छात्र-छात्राएं सीख रहे हैं शतरंज।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षण योजना ‘चेस इन स्कूल’ के तहत यह संघ इच्छुक विद्यालयों में इच्छुक छात्र छात्राओं को लगातार नि:शुल्क शतरंज प्रशिक्षण मुहैया कर रहा है ताकि वे इस खेल को सीख कर स्वस्थ मनोरंजन करने के साथ-साथ इस क्षेत्र में वांछित सफलता भी अर्जित कर सके।नसंघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों के लिए इस खेल की उपयोगिता को समझते हुए इस विद्यालय के निदेशक सरयू मिश्रा, पीआरओ आलोक कुमार एवं शैक्षणिक सलाहकार आशुतोष कुमार झा ने वर्ष 2015 मे ही अपने विद्यालय में इस योजना को लागू करने हेतु आमंत्रित किया था। निदेशक श्री सरयू मिश्रा का मानना है कि इस खेल के माध्यम से विद्यार्थियों में चिंतन शक्ति, धैर्य, एकाग्रता, तर्कशक्ति आदि की वृद्धि होगी जो उनके अध्ययन कार्य में उत्कृष्टता लाने में सहायक सिद्ध होगा इसलिए पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से इस विद्यालय में इस योजना को संचालित किया जा रहा है इसका सुखद परिणाम यह है कि यहां के विद्यार्थी जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्य के लिए संघ द्वारा प्रतिनियुक्त अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक ‘फिडे इंस्ट्रक्टर’ कमल कर्मकार एवं उनके सहयोगी रोहन कुमार ने शनिवार को इस विद्यालय की इच्छुक छात्र-छात्राओं को इस खेल का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षुओं में शिवम राय, अनुराग कुमार, रुबाब सरीन, अनुष्का कुमारी, गौतम कुमार, जॉन श्रेष्ठ, मीनाक्षी कुमारी, कनक कुमारी, आयशा वसीम खान सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थी। पीआरओ श्री आलोक कुमार ने कहा कि इस कार्य को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य श्री हिमांशु कुमार सिन्हा, उपाचार्य श्रीमती अनामिका कुमारी, शिक्षिका नीलम श्रीवास्तव, शिक्षक गौतम कुमार दास, अविनाश बनर्जी, सहित कई अन्य का सदा भरपूर सहयोग प्राप्त होता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!