चलती टोटो पर लटककर स्कूल से घर जाते बच्चे: प्रशासन की अनदेखी

किशनगंज,06अगस्त(के.स.)। फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली नगर पंचायत में निजी स्कूलों की लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर ले जाते समय टोटो पर जोखिम भरी स्थिति में लटकते हुए देखा गया है। यह दृश्य न केवल हैरान करने वाला है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े करता है।
तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि स्कूल खत्म होने के बाद बच्चों को नियमों के खिलाफ टोटो में ठूंस-ठूंस कर भरा गया है। इस दौरान कई बच्चे टोटो के बाहर खतरनाक तरीके से लटके हुए हैं, जो किसी भी वक्त बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। यह घटना स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि निजी स्कूल प्रशासन, परिवहन के मानकों की अनदेखी कर रहा है और बच्चों की जान को जोखिम में डाल रहा है।
प्रशासन को करनी चाहिए कड़ी कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की लापरवाही सामने आई है। निजी स्कूलों द्वारा मानकों का उल्लंघन करते हुए बच्चों को असुरक्षित वाहनों में ढोया जाना एक आम बात हो गई है। इस गंभीर मुद्दे पर प्रशासन को तुरंत ध्यान देना चाहिए।इस मामले में, शिक्षा विभाग और यातायात पुलिस को संयुक्त रूप से सभी निजी स्कूलों के वाहनों की जांच करनी चाहिए। जो भी स्कूल परिवहन के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। और बच्चों को सुरक्षित वाहनों में ही घर भेजा जाए।
सबसे अहम बात यह है कि प्रशासन को केवल इस घटना पर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में निजी स्कूलों के परिवहन व्यवस्था की गहन जांच करनी चाहिए।