किशनगंज : प्रत्येक विद्यालय में चाइल्डलाइन 1098 की जानकारी अनिवार्य : पंकज कुमार झा 

breaking News District Adminstration Kishanganj ताजा खबर राज्य

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, विगत 30.07.2022 को जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति और चाइल्ड लाइन सलाहकार परिषद के संयुक्त बैठक में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रत्येक विद्यालय चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी में 1098 चाइल्ड लाइन जो भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना है और मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए 24×7 काम करती है का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश निर्गत किया है, इतना ही नहीं प्रत्येक माह के गुरु गोष्ठी में चाइल्ड लाइन 1098 की सहभागिता तथा विद्यालय स्तर पर मासिक विद्यालय प्रबंधन या शिक्षा समिति की बैठक में बच्चों से जुड़ी समस्या क्रमशः बाल विवाह बाल मजदूरी बाल तस्करी जैसे मुद्दों पर अनिवार्य रूप से चर्चा करने का आदेश निर्गत किया गया है। निर्देश के बाद चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक अधिवक्ता पंकज कुमार झा ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे हमारे जागरूकता के कार्यक्रम को बल मिलेगा हम अधिकाधिक बच्चों तक पहुंच पाएंगे और वैसे बच्चे जिन्हें देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता है या वह किसी कारण बस विधि विरुद्ध किसी गतिविधि में सम्मिलित हो गए हैं को चिन्हित कर उसे समाज के मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास करेंगे।