ताजा खबर
पूर्व सांसद डॉ० अरूण कुमार के पिताजी स्व० ब्रजनंदन शर्मा जी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज पूर्व सांसद डॉ० अरूण कुमार के पिताजी एवं जदयू विधायक श्री ऋतुराज कुमार के दादाजी स्व० ब्रजनंदन शर्मा जी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुये। वीर चंद पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्व० ब्रजनंदन शर्मा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी।
इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


