ताजा खबर

जद (यू0) द्वारा हज भवन में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए शरीक।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/गुरुवार को बिहार प्रदेश जनता दल (यू0) द्वारा रमजान के पावन अवसर पर हज भवन, पटना में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मेजबानी पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की, जिसमें बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सहित वरिष्ठ नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शरीक हुए। इफ्तार के दौरान सभी रोजेदारों ने देश और प्रदेश में अमन-चैन, सौहार्द और खुशहाली की दुआ मांगी। साथ ही, माह-ए-रमजान को सामाजिक एकता और समरसता का प्रतीक बताते हुए आपसी भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करने का संदेश दिया।
इस मौके पर विधानपरिषद के माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री ज़नाब जमां खान, माननीय मंत्री श्रीमती शीला मंडल, माननीय मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, माननीय मंत्री अशोक चौधरी, माननीय मंत्री श्री सुनील कुमार, माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री श्री रत्नेश सदा, माननीय मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘‘गांधी जी’’, मुख्यालय स्थापना महासचिव श्री चन्दन कुमार सिंह, माननीय विधानपार्षद जनाब खालिद अनवर, राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद, पूर्व सांसद श्रीमती कहकशां परवीन, पूर्व सांसद श्री अनिल प्रसाद हेगड़े, जनाब सलीम परवेज, माननीय विधायक श्री विजय सिंह निषाद, श्रीमती आसमा परवीन, श्रीमती अंजुम आरा, जद(यू0) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशरफ अंसारी, बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद उल्लाह, शिया वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब अफजल अब्बास, बिहार राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ0 अमरदीप, मो0 ईरशाद अली आजाद सहित कई नेतागण एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!