Uncategorized

ठाकुरगंज : नगर पंचायत के मुख्य पार्षद द्वारा अचल संपत्ति और मुकदमा छुपाने का लगा आरोप, दिया गया नोटिस मांगा गया जवाब

निर्देशन प्रपत्र में अचल संपत्ति, मुकदमा और अन्य अनिवार्य तत्वों की जानकारी छुपाई गई है। परिवाद पत्र की प्रति भेजते हुए परिवाद पत्र के कंडिकाओं का कंडिकावार अपना पक्ष लिखित रूप में रखने हेतु 28 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है

  • मुख्य पार्षद ने कहा कि वास्तव में खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं
  • शिकायतकर्ता आलोक यादव द्वारा लगे आरोपों पर मुख्य पार्षद अपना पक्ष प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी करेंगे, लेकिन वो पहले संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना पक्ष साक्ष्य के साथ रखने के बाद प्रेस रिलीज जारी करेंगे : मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ठाकुरगंज

किशनगंज, 25 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत ठाकुरगंज के नगर अध्यक्ष द्वारा अचल संपत्ति और आपराधिक मामला छुपाने पर जिला प्रशासन द्वारा नगर अध्यक्ष कृष्ण सिंह (सिकंदर पटेल) मुख्य पार्षद नगर पंचायत ठाकुरगंज को नोटिस दिया गया है। लिखित नोटिस के अनुसार आलोक कुमार पिता-नवीन यादव सा०-कृष्णापुरी वार्ड नंबर 12 नगर पंचायत ठाकुरगंज द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना में परिवाद पत्र दाखिल किया गया है कि आपके द्वारा अपने नाम निर्देशन प्रपत्र में अचल संपत्ति, मुकदमा और अन्य अनिवार्य तत्वों की जानकारी छुपाई गई है। परिवाद पत्र की प्रति भेजते हुए परिवाद पत्र के कंडिकाओं का कंडिकावार अपना पक्ष लिखित रूप में रखने हेतु 28 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध मे सिकंदर पटेल द्वारा सोशल मीडिया मे एक पोस्ट किया गया है कि यह आरोप किसने लगाए हैं, एक हारे हुए उम्मीदवार बेबी देवी के पुत्र आलोक यादव ने। जिन्होंने निर्वाचन आयोग को इस संबंध में अपनी शिकायत भेजी थी। उन्होंने अपनी अपुष्ट जानकारी के हिसाब से शिकायत की। जमीन और पेट्रोल पंप छिपाने के साथ ही एक आपराधिक मुकदमा भी छिपाने का आरोप लगाया गया है मुझ पर। लेकिन इसे इस तरह से प्रस्तुत किया जा रहा है जैसे चुनाव आयोग ने इसे सही पाकर डीएम को जांच रिपोर्ट भेजने को कहा है और वे इसमें देर कर रहें हैं और जैसे मेरी सदस्यता बस रद्द होने ही वाली है। जबकि आज प्राप्त पत्र के अनुसार लगाए गए आरोपों पर मुझे अपना पक्ष चुनाव आयोग के पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना है। लगाए गए आरोप कितना सही और कितना गलत हैं, मुझे मालूम हैं और इस संबंध में मैं अपने तथ्य और आरोपों के विरुद्ध साक्ष्य सक्षम पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दूंगा। मुख्य पार्षद ने कहा कि वास्तव में खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। आलोक कुमार ने बताया कि उन्हें न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा है जो भी विधिसम्मत होगा निर्वाचन आयोग द्वारा उसपर कारवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button