किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : खेल भवन में शतरंज प्रशिक्षण शिविर आयोजित

किशनगंज,18मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में रविवार को खेल भवन, खगड़ा में एक दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के सहयोग से किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए दर्जनों प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस आयोजन पर प्रकाश डालते हुए संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि संघ द्वारा निरंतर आयोजित किए जा रहे ऐसे प्रशिक्षण शिविर ही खिलाड़ियों की सफलता की नींव रखते हैं। उन्होंने कहा कि नियमित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण से ही जिले के शतरंज खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पा रहे हैं।

शिविर में धान्वी कर्मकार, रचित बियानी, युवराज साह, पलचीन जैन, सार्थक अग्रवाल, केशव मित्तल, हिमांश जैन, सार्थक आनंद, रेयांश राज सिंह, अनंत कर्ण, ऋषभ आनंद, आरव कुमार, आदर्श भास्कर, अद्विक दास, अपर्णा शर्मा, दर्श चितलांगिया, गौरव कुमार, इनाया अहमद, जयश्री प्रभा, कौनिक जैन, कुंज जैन, नैतिक साहा, रौनक कुमार साहा, वीवॉन्स कुमार, सृष्टि कुमारी सहित अनेक प्रशिक्षुओं ने भाग लेकर इस प्रशिक्षण का लाभ उठाया।

कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को खेल की बारीकियों से परिचित कराना और उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक मंचों के लिए तैयार करना था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!