किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : खिलाड़ी के जन्मदिन पर शतरंज प्रतियोगिता आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बाल शतरंज खिलाड़ी जयब्रोतो दत्ता के जन्मदिन के उपलक्ष पर उनके माता-पिता श्रीमती मौ दत्ता एवं जीवन दत्ता के सौजन्य से जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में एक नि:शुल्क रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 2 दर्जन से अधिक बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर इस कार्यक्रम के प्रायोजक दत्ता दंपति ने कहा कि कोई खिलाड़ी जब उनके किसी प्रिय एवं स्मरणीय पल को उनके पसंदीदा खेल के माध्यम से अपने सहपाठियों के साथ बिताता है तो उनका आनंद दोगुना हो जाता है। इसी बात का ध्यान रखते हुए उन्होंने अपने पुत्र के जन्मदिन पर यह प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता को तीन विभागों में बांटकर संपन्न किया गया। जिसके 8 वर्ष की आयु से कम के बालक- बालिकाओं में सूरोनोय दास विजेता घोषित हुए। जयब्रोतो दत्ता, हार्दिक प्रकाश, पीयूष कुमार, श्रीजय पाल, अनिमेष कुमार एवं अन्य इनके पीछे-पीछे रहे। वही अंडर-10 में अथर्व राज चैंपियन बने। रणवीर रमेश, सालेहा प्रवीण, सोफिया प्रवीण, कैश रजा, प्रतीक साहा, अनुज कुमार, सानिया प्रवीण, मानव तामांग एवं रूशील को क्रमशः दूसरे से नौवां स्थान प्राप्त हुआ। जबकि अंडर-18 विभाग में आयुष कुमार ने अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ा। ज्योति कुमारी, विशाल कुमार, शिफा खातून, रचित बियानी, दिव्यांशा रंजन एवं अन्य ने क्रमशः इनके पीछे-पीछे जगह बनाई। इस प्रतियोगिता के 9 शीर्ष विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही शेष को भी पारितोषिक प्रदान किया गया। इन्हें प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जीवन दत्ता के साथ-साथ श्रीमती मौ दत्ता, उपाध्यक्षगण यथा राजेश कुमार दास, डॉ अमर कुमार, सुरेश तमांग, संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, अभिभावकगण यथा मयंक प्रकाश, राजेश्वर बैठा, श्रीमती पिंकी देवी एवं अन्य ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!