किशनगंज : हेरीटेज स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में शहर के सुभाषपल्ली स्थित हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के बीच एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि वर्ग 1 से 8 तक के प्रतिभागियों के बीच यह प्रतियोगिता करवाई गई। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अब्दुल हादी एवं निदेशक जवादुल हक ने कहा कि शतरंज खेल विद्यार्थियों के मानसिक विकास में सहायक होता है। इसीलिए वे अपने विद्यालय के इच्छुक छात्र- छात्राओं को संघ के माध्यम से नियमित रूप से इस खेल का विधिवत प्रशिक्षण पिछले कई वर्षों से दिलवाने की व्यवस्था करा रखी है। संघ के संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के सह-संयोजक निरोज खान एवं उनके सहयोगी मो० अमानुल्लाह ने जानकारी दी कि वर्ग 1 से लेकर 3 तक के बालकों में प्रथम से लेकर तृतीय स्थानों पर क्रमशः शाहिद हुसैन, तबर्रुक याजदानी एवं रेहान रहमत खान ने जगह बनाई। वहीं बालिकाओं में क्रमशः सिमरन नाज, निदा असगर एवं मिशवा नाज ने अपना-अपना वर्चस्व सिद्ध कराया। वर्ग 4 एवं 5 के बालकों में मो० मुजाहिद अहमद, मो० मुदस्सीर अहमद एवं मो० मुदस्सीर आलम ने ये स्थान प्राप्त किये। जबकि वर्ग 4 से लेकर 8 तक के बालिकाओं में इन्हीं स्थानों पर क्रमशः उमरा परवीन, तस्कीन फातमा एवं तरन्नुम निशा ने जगह बनाई। वहीं वर्ग 6 से लेकर 8 तक के बालकों में साद तल्हा, आसिफ रेजा एवं मो० मुदस्सीर नवाज ने अपने-अपने प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। इन सभी विजेताओं को विद्यालय के द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही आफान रेजा, अयान अहमद एवं जासरा रहमानी को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। व्यवस्था संभालने में संघ के सहायक सचिव रोहन कुमार, शिक्षकवृंद यथा निरंजन कुमार, मुदस्सीर आलम, नफीसा खातून, सिफत फातमा, तनीम खातून, गिलमान, शहाबुद्दीन एवं अन्य ने महती भूमिका निभाई।