किशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 20 नवंबर से तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर एआईएमआईएम विधायक ने किया प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शनिवार को एआईएमआईएम विधायक अख्तरूल ईमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 20 नवंबर से प्रारंभ तीन दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम की जानकारी दी। श्री ईमान ने बताया कि देशभर में शिक्षा के प्रति जागरुकता के क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले ख्यातिलब्ध विद्वान मुबारक कापड़ी का तीन दिवसीय कार्यक्रम रविवार 20 नवंबर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। अखिल भारतीय मजलिस इत्तेहाद मुस्लिमीन के अमौर से विधायक अख़्तर उल इमान के सकारात्मक प्रयासों से सीमांचल क्रांतिकारी शिक्षा सम्मेलन ने लोगों के बीच बहुत खुशी ला दी है। और शिक्षा प्रेमियों में प्रसन्नता की लहर दौड़ रही है और बुद्धिजीवि लोग आम लोगों से अपील कर रहे हैं कि सीमांचल में इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दें। सीमांचल मिल्ली एजुकेशनल एंड लिंग्विस्टिक मजलिस किशनगंज द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता एआईएमआईएम विधायक अख्तर उल इमान करेंगे, जिसमें अधिक से अधिक शिक्षण संस्थान व बुद्धिजीवी लोग भाग लेंगे। जागरूक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पहला कार्यक्रम रविवार 20 नवम्बर को उच्च विद्यालय प्रांगण बायसी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जायेगा, जबकि दूसरा कार्यक्रम अमौर विधानसभा क्षेत्र के मदरसा तंजिमिया बारा ईदगाह में तीसरा कार्यक्रम शाम 5.30 बजे से रात 8 बजे तक रौटा हाट स्थित कॉन्शस अकादमी के पास होगा। दूसरे दिन सोमवार 21 नवंबर को रसल हाई स्कूल बहादूरगंज में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, दूसरा कार्यक्रम 21 नवंबर दोपहर 3 बजे से शाम पांच बजे तक सोंथा हॉट कोचाधामन में होगा तथा तीसरा कार्यक्रम 21 नवंबर को शाम 5:30 बजे से रात्रि 8 बजे तक मेला ग्राउंड पौआखाली में होगा। इसी तरह तीसरे दिन कार्यक्रम दामल बाड़ी हॉट पोठिया में दस बजे से दोपहर 1 बजे तक व दूसरा कार्यक्रम मदरसा नसीरिया अशरफिया पनासी पोठिया में दोपहर 3 से 5 बजे तक जबकि तीसरा व अंतिम कार्यक्रम 22 नवंबर मंगलवार को इंसान स्कूल परिसर में शाम साढे पांच बजे से रात आठ बजे तक किया जा रहा है इस संबंध में विधायक अख्तर उल इमान ने कहा, सीमांचल में शैक्षणिक क्रांति लाने और बच्चों के भविष्य को उज्वल करने के लिए प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध शिक्षाविद् मुबारक कापड़ी हमारे बीच पधार रहे हैं। श्री कापड़ी मुंबई से आ रहे हैं जहां सीमांचल के निवासियों के बीच 20, 21 और 22 नवंबर 2022 को उपरोक्त कार्यक्रमों में भाग लेंगे लिहाजा अधिक से अधिक लोग इसमें शरीक हों और इस शैक्षणिक अभियान का हिस्सा बनें। बहरहाल इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!