अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
छपरा : डीलरों की अनियमितता सुधारने के लिए लगातार छापेमारी में जुटी एसडीओ सदर अभिलाषा..

छपरा/श्रीधर पांडे, आज दिनांक-06.11.2019 को सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा द्वारा एकमा प्रखंड के आमदाढ़ी पंचायत मे दो जन वितरण प्रणाली के दुकानो कि गई।जांच के क्रम में कमला सिंह कि दुकान बन्द पाई गई एवं तारकेश्वर सिंह कि दुकान में अनियमितता पाई गई।दोनो दुकानदारो से स्पष्टीकरण कि मांग कि गई है। स्पस्टीकरण प्राप्त होने पर विधि सम्मत कार्रवाई कि जायेगी।जाँच में एकमा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, थाना प्रभारी आदी मौजुद थे।