ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जन सरोकार यात्रा पर निकले जाप नेता रितेश कुमार।।….

,जनहित के मांगो को लेकर 10 अप्रैल से करेगें भुख हड़ताल

गुड्डू कुमार सिंह :-तरारी।जन अधिकार पार्टी के छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष और तरारी प्रखंड के महादेवपुर निवासी रितेश कुमार जन सरोकार यात्रा पर हैं, और गांव गांव घूम कर लोगों से समस्या जान रहे हैं।

जन सरोकार यात्रा के दौरान जाप नेता रितेश कुमार ने कहा की देश की आत्मा गांव में बसती है और आज के परिवेश में गांव में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, एक तरफ गांव में नली गली की स्थिति जर्जर है, पानी का निकासी बंद है, दूसरी तरफ प्रखण्ड में जब लोग सरकारी योजनाओ का लाभ लेने जाते हैं तो अधिकारियों द्वारा दलालों के माध्यम से चढावा लिया जाता है, चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो या किसानो का धान खरीदारी का मामला हो, या बदतर शिक्षा या स्वास्थ्य का मामला हो सब जगह सरकारी तंत्र फेल हैं, जनता त्रस्त्र अधिकारी और दलाल मस्त ।

जन सरोकार यात्रा के माध्यम से ‘ बतिया निकलल बा तरारी के भ्रष्टाचार मुक्त बनावे के’ के बैनर तले तरारी प्रखंड के सभी गांव में भ्रमण के दौरान प्रत्येक गाँवं गॉंव घूम सभी लोगों से मिलकर बारीकी से जन समस्या जानने का प्रयास कर रहे है

जाप नेता ने कहा की मैं गरीब किसान, का बेटा हूं, और किसानों का दर्द समझता हूँ, किसानों के हक के लिए सरकार और प्रशासन से लोकतांत्रिक तरीके से अंतीम क्षण तक लडूंगा ।तरारी प्रखंड अन्तर्गत आने वाले सभी समस्याओं के स्थाई निदान के लिए आगामी 10 अप्रैल से तरारी प्रखंड मुख्यालय में भुख हड़ताल की शुरूआत भी करेगें।

इस लडाई के माध्यम से तरारी के समस्याओ से निजात दिलाने का प्रयास करेगे।

जन सरोकार यात्रा की शुरुआत तरारी पंचायत के बंधवा गांव से हुईं हैं,

जन सरोकार यात्रा में मुख्य रूप से समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह, बेरोजगार संघ अध्य्क्ष अनिल सिंह, मिथलेश कुमार उर्फ मिठू यादव, शिववचन राम, राम राज राम, डोमन राम, आसिफ अली, सुमत साह, परशु राम राम सहित कई लोग साथ थें।

Related Articles

Back to top button