ताजा खबरराजनीति

ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को केंद्र सरकार शहीद का दर्जा दे – भाकपा

कुणाल कुमार/भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बिहार का प्रतिनिधिमंडल आज पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर के दौरान सारण जिला के सपूत शहीद मो० इम्तियाज और सिवान जिला के रामबाबू के परिवारों से मिला। शहीद इम्तियाज 10 मई और शहीद रामबाबू 12 मई को युद्ध के मैदान में लड़ते हुए शहीद हुए थे।

भाकपा नेताओं से दोनों परिवारों ने इस बात के लिए दुख व्यक्त किया कि सरकार देश के लिए शहीद हुए जवानों को शहीद का दर्जा नहीं दे रही है। इम्तियाज 10 मई को आर० एस० पूरा सेक्टर, जम्मू में एस० आई० के रूप में मोर्टार, ड्रोन और भारी आर्टिलरी हमले के दौरान अपनी टीम का नेतृत्व करते सुबह करीब साढ़े पांच बजे घायल हो गए और उसी शाम वीरगति को प्राप्त हुए। जब कि वासिलपुर, सिवान के रामबाबू सिंह भी जम्मू सेक्टर में ही 12 मई को शहीद हुए। रामबाबू सिंह के ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि शहीद परिवार से अब तक मिलने तक नहीं आया।
का० रामनरेश पाण्डेय ने शहीद परिवारों से मिलने के बाद वीरगति प्राप्त सभी जवानों को शहीद का दर्जा देने, वाजिब मुआवजा तथा परिवार के सदस्यों को योग्यतानुसार नौकरी देने, साथ ही दोनों शहीदों का स्मारक बनाने की मांग की है।

राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय सहित राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र कुमार और सुरेंद्र सौरभ, सिवान जिला मंत्री तारकेश्वर यादव, शिक्षक नेता राकेश कुमार एवं जावेद अलम, इरफान अहमद (अधिवक्ता), वार्ड पार्षद का० मो० इस्लाम अंसारी, किसान सभा के सुरेंद्र तिवारी आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!